top of page
Writer's pictureRajesh Singh

Current Affairs May 2020



Que.1: किस फिनटेक स्टार्टअप ने लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) और स्टार्टअप के लिए नवीन भुगतान समाधान शुरू करने के लिए भुगतान प्रौद्योगिकी प्रमुख "वीज़ा" के साथ भागीदारी की है?

· A)पेटीएम · B)जैग्‍गल · C)फोनपे

· D)मोबीक्विक E पेयू · · Que.2: किस देश ने इंडिया हैंडस्‍ओवर वार गेम सेंटर का नाम "INDIA" रखा है?

· A)घाना · B)एलजीरिया · C)यूगांडा · D)उरुग्वे

Que.3: टेनिस खिलाड़ी जेमी हैम्पटन ने पेशेवर टेनिस से अपने सन्यास की घोषणा की है वह किस देश से संबंधित हैं?

· A)यूएएस · B)फ्रांस · C)स्‍पेन · D)स्विट्जरलैंड

Que.4: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खेल और शारीरिक गतिविधि के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु एक-साथ कार्य करने हेतु किस विश्व खेल निकाय के साथ साझेदारी की है?

· A)अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) · B)अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (IFH) · C)बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन · D)अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)

Que.5: किस डीआरडीओ स्थापना ने एक ए.आई- बेस्‍ड अटेंडेंस एप्लिकेशन (AINA) विकसित किया है जो COVID-19 महामारी के मद्देनजर व्यक्ति के चेहरे की विशेषताओं का उपयोग करके गैर-संपर्क आधारित कार्मिक सत्यापन की अनुमति देता है?

· A)डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च (DIPR), नई दिल्ली · B)वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरु · C)उन्‍नत प्रणाली प्रयोगशाला (एएसएल), हैदराबाद · D)रिसर्च सेंटर इमारत (RCI), हैदराबाद


Que.6: किस आईआईटी के डिपार्टमेंट ऑफ टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग ने COVID -19 से लड़ने हेतु एक सांस लेने योग्‍य और हल्के वज़न वाला व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) विकसित किया है?

· A)आईआईटी कानपुर · B)आईआईटी खड़गपुर · C)आईआईटी मुम्‍बई · D)आईआईटी दिल्‍ली

Que.7: सेना कमांडरों का सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया?

· A)चंडीगढ़ · B)नई दिल्‍ली · C)जालंधर · D)देहरादून

Que.8: किस कॉर्पोरेट सोशल रिस्‍पोंसिबिलिटी (सीएसआर) शाखा ने सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में मेडिकल स्टाफ के लिए विशेष रूप से निर्मित पौष्टिक भोजन पैकेट प्रदान करने हेतु TAjSATS के साथ भागीदारी की है?

· A)एनटीपीसी फाउंडेशन · B)आरईसी फाउंडेशन · C)सेल फाउंडेशन · D)गेल फाउंडेशन

Que.9: प्रख्यात व्यक्तित्व श्यामला जी. भावे का हाल ही में निधन हो गया, वह एक प्रसिद्ध _____ थीं।

· A)शास्त्रीय गायक · B)गायिका · C)शास्त्रीय नर्तकी · D)सामाजिक कार्यकर्ता

Que.10: गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री और बद्रीनाथ के पवित्र शहरों को जोड़ने के लिए “चार धाम” परियोजना के तहत उत्तराखंड में ऋषिकेश-धरासू राजमार्ग (NH 94) पर सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित सुरंग की लंबाई कितनी है?

· A)320 कि.मी · B)340 कि.मी · C)420 कि.मी · D)440 कि.मी

Que.11: “The Ickabog” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

· A)जे.के. राउलिंग · B)एरिक कार्ले · C)बेवर्ली क्‍लीयरी · D)जूडी ब्‍लूम

Que.12: किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने "कैचअप" नाम से एक ग्रुप कॉलिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया है?

· A)ट्विटर · B)यूट्यूब · C)फेसबुक · D)इंस्टाग्राम

Que.13: छात्रों, शिक्षकों और परिवारों को उनके मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक कल्याण हेतु पीएम-ईविद्या कार्यक्रम के तहत मनोसामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी पहल शुरू की जाएगी?

· A)मनोदर्पण · B)दीक्षा · C)स्‍वयं · D)मनोरंजन

Que.14: बेंजामिन नेतन्याहू ने 5वीं बार किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?

· A)इटली · B)माल्‍टा · C)स्‍पेन · D)इज़राइल

Que.15: किस राज्य सरकार ने राज्यों से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों हेतु अपनी तरह का पहला अभियान चरण पादुका अभियान शुरू किया है?

· A)उत्‍तर प्रदेश · B)बिहार · C)मध्‍य प्रदेश · D)छत्‍तीसगढ़

Que.16: किस राज्य ने हाल ही में स्टार्टअप के लिए अपना पहला साइबर सिक्‍योरिटी-स्‍पेसिफिक एक्‍सेलेरेटर प्रोग्राम 'H.

· A)तमिलनाडु · B)आंध्र प्रदेश · C)कर्नाटक · D)केरल

Que.17: "वुहान डायरी: डिस्पैचेस फ्रॉम ए क्वारंटाइंड सिटी" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

· A)एमी टैन · B)हुआ यू · C)फांग फांग · D)गाओ जिंगजियान

Que.18: हाल ही में, राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति ने नजदीकी चक्रवात ______ के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

· A)फैलीन · B)अम्‍फान · C)हुडहुड · D)फानी

Que.19: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपने निवासियों को अधिवास प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु नए नियम जारी किए हैं?

· A)महाराष्‍ट्र · B)बिहार · C)जम्‍मू और कश्‍मीर · D)लद्दाख

Que.20: प्रत्‍येक वर्ष 20 मई को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ष 2020 के लिए दिवस का विषय क्या है?

· A)“Save the Bees” · B)“Bee Engaged” · C)“Bee End Angered” · D)“Bee Keeping”

Que.21: भारतीय रेलवे ने किस लोकोमोटिव प्रतिष्ठान में निर्मित पहले 12,000 एचपी के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का परिचालन किया?

· A)चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चितरंजन · B)डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स, वाराणसी · C)गोल्‍डन रॉक रेलवे वर्कशॉप, तिरूचिरापल्‍ली · D)इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्‍ट्री, माधेपुरा

Que.22: किस रेलवे ज़ोन ने COVID रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन के कार्यों में सहायता हेतु एक रोबोटिक डिवाइस, "RAIL-BOT" (R-BOT) विकसित किया है?

· A)सेंट्रल रेलवे · B)दक्षिण मध्य रेलवे · C)उत्तर रेलवे · D)पूर्वोत्तर रेलवे

Que.23: किसे अलेक्जेंडर डेलरिम्पल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है?

· A)वाइस एडमिरल अजीत कुमार · B)वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन · C)वाइस एडमिरल विनय बधवार · D)वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला

Que.24: थॉमस थाबाने ने औपचारिक रूप से किस देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है?

· A)लिसोथो · B)तंजानिया · C)इथियोपिया · D)घाना

Que.25: किस संस्थान ने नोवल कोरोना वायरस के निदान के लिए पहला स्वदेशी एंटीबॉडी-आधारित एलिसा परीक्षण किट - COVID KAVACH विकसित किया है?

· A)नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे · B)सेंटर फॉर सेलुलर एंड मोलेक्‍यूलर बॉयोलॉजी, हैदराबाद · C)केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ · D)इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी, नई दिल्ली

Que.26: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनाइटेड नेशन (UN) डाक एजेंसी ने _______ के उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

· A)पोलियो · B)चेचक · C)तपेदिक · D)महामारी

Que.27: इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन विकसित करने हेतु निम्न में से किस कंपनी के साथ टाई-अप किया है?

· A)बॉयोकॉन · B)भारत बॉयोटैक · C)सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया · D)पैनेसिया बॉयोटैक लिमिटेड

Que.28: ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेघन मार्कले की जीवनी "फाइंडिंग फ्रीडम: हैरी एंड मेघन एंड द मेकिंग ऑफ ए मॉडर्न रॉयल फैमिली" के लेखक कौन हैं?

· A)ओमिड स्‍कोबी · B)कैरोलिन डूरंड · C)मरीना हाइडे · D)दोनों A) और B)

Que.29: प्रत्‍येक वर्ष 12 मई को निम्न में से किस दिन के रूप में मनाया जाता है?

· A)राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस · B)अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस · C)विश्व एथलेटिक्स दिवस · D)विश्व रेड क्रॉस दिवस

Que.30: किस राज्य सरकार ने एफआईआर दर्ज करने हेतु देश की सबसे पहली ‘FIR आपके द्वार योजना’ शुरू की है?

· A)राजस्‍थान · B)उत्‍तर प्रदेश · C)मध्‍य प्रदेश · D)बिहार

Que.31: किस सीएसआईआर संस्थान ने COVID -19 रोगियों के उपचार हेतु एक नॉन इनवेसिव BiPAP वेंटिलेटर "SwasthVayu" विकसित किया है?

· A)नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज, बैंगलोर · B)सेंटर फॉर सेलुलर एंड मोलेक्‍यूलर बॉयोलॉजी, हैदराबाद · C)केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ · D)इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी, दिल्ली

Que.32: किस मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के उद्देश्य से सुरक्षा स्टोर पहल शुरू की है?

· A)उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय · B)स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय · C)सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय · D)विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Que.33: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने निम्न में से किस विश्वविद्यालय के लिए एक हेल्‍पलाइन “भरोसा” शुरू की है?

· A)दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय · B)केंद्रीय ओडिशा विश्‍वविद्यालय · C)बनारस हिन्दू विश्‍वविद्यालय · D)केंद्रीय जम्मू विश्‍वविद्यालय

Que.34: सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (CSIR-IGIB) ने Covid-19 के तेजी से निदान हेतु FNCAS9 एडिटर लिंक्ड यूनिफॉर्म डिटेक्शन एसे (FELUDA) के लिए ‘KNOWHOW’ की लाइसेंसिंग हेतु निम्न में से किस संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

· A)टाटा सन्‍स · B)आदित्‍य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड · C)टैक महिंद्रा · D)इन्‍फोसिस

Que.35: किस राज्य सरकार ने आयुष कवच ऐप लॉन्च किया है जो COVID-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य संबंधी युक्तियों और आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा?

· A)महाराष्‍ट्र · B)उत्‍तराखंड · C)राजस्‍थान · D)उत्‍तर प्रदेश

Que.36: नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में युवा कैरियर पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है? A)विवेक अग्रवाल B)संदीप आनंद C)हिमांशु जे. बहिरत D)सौरभ लोढा Que.37: किस राज्‍य सरकार ने “मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना” शुरू करने का निर्णय किया है?

· A)मध्‍य प्रदेश · B)आंध्र प्रदेश · C)उत्‍तर प्रदेश · D)हिमाचल प्रदेश

Que.38: उस टेनिस खिलाड़ी का नाम बताएं, जिन पर कईं मैच फिक्सिंग और संबद्ध भ्रष्टाचार आरोपों में उनकी दोषसिद्धि के बाद टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था?

· A)यूसुफ होसम · B)करीम मोहम्मद मामून · C)शेरिफ साबरी · D)इस्‍साम हैथम तविल

Que.39: निम्‍न में से किसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा नाजी जर्मनी पर जीत की 75वीं वर्षगांठ को चिन्हित करने के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के पदक से सम्मानित किया गया है?

· A)किम जोंग उन · B)मून जेई-इन · C)गुयेन फु ट्रोंग · D)साइ इंग-वेन

Que.40: किसे दो साल के कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आईबीआरडी के अमेरिकी वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक के रूप में सोमवार को नामित किया गया है?

· A)राज शाह · B)अशोक माइकल पिंटो · C)मनीषा सिंह · D)अजीत पई

Que.41: कोविड-19 उपचार के लिए किफायती वेंटिलेटर के विकसन के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड के साथ किस आईआईटी ने भागीदारी की है?

· A)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कोझीकोड · B)इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर · C)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मुंबे · D)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास

Que.42: पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से COVID-19 महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए निम्न में से किस इकाई ने सुरक्षित ‘दादा-दादी एवं नाना-नानी अभियान’ लॉन्च किया है?

· A)राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान (NISD) · B)भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) · C)नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) Aayog · D)सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

Que.43: निम्न में से कौन सी संस्था छोटे और मध्‍यम उद्यमों (एसएमई) के पारिस्थितिक तंत्र में हितधारकों को शिक्षित करने के लिए ‘इंडिया एसएमई सर्विसेज प्लेटफॉर्म’ लॉन्च करेगी और इसमें इस क्षेत्र की कोरोनोवायरस संबंधी पहलों के बारे में जानकारी होगी?

· A)भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) · B)भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड (SEBI) · C)भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) · D)बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)

Que.44: विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के राष्ट्रीय प्रयास के एक भाग के रूप में भारतीय नौसेना द्वारा कौन सा ऑपरेशन लॉन्‍च किया गया है?

· A)ऑपरेशन कैकटस · B)ऑपरेशन समुद्र सेतु · C)ऑपरेशन वनिला · D)ऑपरेशन स्‍ट्रेंडेड

Que.45: विदेश मंत्रालय (MEA) ने किस अंतर-सरकारी संगठन हेतु COVID-19 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है?

· A)G20

· B)आसियान · C)सार्क · D)ब्रिक्‍स


14 views0 comments

Recent Posts

See All

Current Affairs July 2020 in Hindi

प्रश्न.1- भारत के 2018 एशियाई खेलों में किस देश के अयोग्य घोषित होने के बाद मिश्रित रिले पदक को स्वर्ण में अपग्रेड किया गया? a)...

Current Affairs June 2020 in Hindi

Que.1: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने किस देश पर मई 2021 तक व्यक्तिगत प्रतिबंध, यात्रा प्रतिबंध और हथियारों का प्रतिबंध लगा...

Current Affairs April 2020

Que.1:किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के कानूनी सेवा प्राधिकरण ने उन वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने और उनकी सुविध हेतु जो अकेले रहते हैं और...

Comments


bottom of page